पहाड़ी रास्ते पर फंस गई कार, फिर ड्राइवर ने जो किया देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े…देंखे विडियो

रोचक

सोशल मीडिया पर टैलेंटेड लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग दिख जाएंगे। कुछ लोगों का टैलेंट देख कर आप खुश हो सकते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसा टैलेंट दिखाते हैं जिसे देख कर हर कोई हैरत में पड़ जाता है कि आखिर लोग ऐसा कर कैसे लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक कार ड्राइवर ने बहुत ही कम जगह में कार को मोड़ते हुए दिख रहा है। ये कार काफी ऊंचाई पर खड़ी है। थोड़ी सी लापरवाही और कार खाई में गिर सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ी की चोटी पर एक नीले रंग की कार उल्टी दिशा में अटकी हुई दिखाई दें रही है। एक तरफ कार के पीछे खाई है तो आगे की और चट्टानें। ड्राइवर की हल्की सी भी लापरवाही कार को खाई में गिरा सकती है। लेकिन इसके बाद ड्राइवर नो वो कर दिखाया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। कार में बैठे ड्राइवर ने धीरे-धीरे करके इतनी सी जगह में कार को मोड़ लिया और सबको हैरान कर दिया। वायरल हो रही इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस ड्राइवर की तारीफ कर रहा है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Vala Afshar नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से लेकर अब तक इसे 11 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वीडियो को देखते हुए मेरे पैर कांपने लगे। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मैं नहीं चाहता की यह व्यक्ति मेरी कार चलाए।