बिल्ली को कभी आपने क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा होगा लेकिन जो एक बिल्ली की वीडियो वायरल हो रही है, उसमें बिल्ली के कैच पकड़ने के स्टाइल को देखकर आपको विराट कोहली की याद आ जाएगी। सोशल मीडिया पर इस शानदार वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसमें ये बिल्ली जबरदस्त डाइव मारते हुए कैच पकड़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि, वो डाइव मारते हुए किसी बॉल को नहीं बल्कि एक सॉफ्ट टॉय को कैच कर रही है।
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के अंदर बिल्ली रूम से लिविंग रूम की ओर आती है। इतने में ही सामने से कोई बिल्ली की ओर वो सॉफ्ट टॉय टाइप कुछ फेंकता है। उसे पकड़ने के लिए बिल्ली अचानक एक्टिव होकर ऐसी छलांग लगाती है कि कोई भी देखकर वाह कह से। सोशल मीडिया पर कैट लवर्स इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को meowuniverse पेज से शेयर किया गया है जिसे काफी संख्या में लोग देख चुके हैं। वहीं काफी तादाद में लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। अगर आप भी इस शानदार वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। वाकई ये वीडियो आपको पसंद आएगी और बिल्ली के कैच लेने के स्टाइल के तो आप दीवाने हो जाएंगे।