उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में सड़क पर दौड़ता एक कंटेनर तेज रफ्तार में कार को घसीटते हुए ले जाते दिख रहा है. गाड़ी में कुछ लोग भी सवार थे और उन्होंने जैसे-जैसे कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
मेरठ के परतापुर इलाके के रिठानी का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. जहां पर एक कार में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को कट मार दिया. कार चालक ने जब बड़े वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत ड्राइवर ने कंटेनर की रफ्तार बढ़ाते हुए छोटी गाड़ी को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए दो-तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया.
गाड़ी को घसीटते हुए कंटेनर चालक ने स्पीड कम नहीं की और आगे जाकर जब वह वाहन कहीं टकरा गया, तो आरोपी ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसको समय रहते पकड़ लिया.
डरिए आप उत्तर प्रदेश में है ?
ये सीन किसी फिल्म का नहीं है बल्कि मेरठ कि है। ट्रक चालक ने कार सवार लोगों को कई किलोमीटर तक घसीटा
बड़ी मुश्किल में जान बची है pic.twitter.com/5I1segbZjk
— Nigar Parveen (@NigarNawab) February 13, 2023
कार सवार अनिल कुमार ने बताया, कंटेनर चालक कई गाड़ियों को टक्कर मार कर भाग रहा था. यह देख जब उन्होंने अपनी कार उसके बराबर में लगाई तो उसने गाड़ी को दबा दिया. अनिल ने बताया कि वह गाड़ी से उतरकर कंटेनर के ड्राइवर से कहने गए थे कि सही तरीके से ड्राइविंग करे, लेकिन उसकी सुनने से पहले ही नशे में धुत ड्राइवर ने कंटेनर से कार को टक्कर मार आगे की तरप्फ घसीटते हुए ले गया.
4 लोग कार में सवार थे. जैसे-तैसे उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. जब आगे आकर कंटेनर किसी और से टकराया, तब जाकर उसने गाड़ी को रोका. हालांकि, तब तक लगभग 2 किलोमीटर यह कार घिसट चुकी थी.
एक और वाहन चालक राजेश ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को मोड़ रहे थे और पीछे से कंटेनर ने आकर टक्कर मार दी और रौंदता हुआ गाड़ी को ले गया. आगे जाकर वह पकड़ा गया. लेकिन लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ी को उसने रौंद दिया.
वहीं, चश्मदीद मनीष ने बताया कि कंटेनर ड्राइवर गाड़ी को कई किलोमीटर से घटता हुआ ला रहा था. यही नहीं, जो भी गाड़ी उसके रास्ते में आ रही थी उसको भी टक्कर मार रहा था.
परतापुर थाने के थानेदार ने बताया, कंटेनर का ड्राइवर नशे की हालत में था और उसको पकड़ लिया गया है. साथ ही कंटेनर को भी कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर ने अपना नाम अमित बताया है और वह हस्तिनापुर का रहने वाला है. अभी वादी की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.