महाराष्ट्र : अहमदनगर में एक ही परिवार के चार लोगों के शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कुएं से बाहर निकाला और फिर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का केस है. घटना पाथर्डी की है. पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाले धम्मपाल सांगडे का बुधवार की रात को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. हंगामे पर उनके पड़ोसी भी घर के सामने जमा गए थे. उन लोगों ने किसी तरह धम्मपाल को अपनी पत्नी से झगड़ने से रोका और दोनों को शांत कराया था. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे.
जिस पोल्ट्री फार्म में धम्मपाल काम किया करता था वहां पर एक कुआं भी है. गुरुवार को उसी कुएं में एक बच्ची का शव पड़े होने की सूचना पोल्ट्री मालिक ने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस को तीन और शव मिले. शव की पहचान धम्मपाल की पत्नी कंचन, 6 साल का बेटा निखिल, 4 साल की बेटी संचिता और डेढ़ साल की बेटी निषिधा के रूप में हुई l
पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए धम्मपाल को हिरासत में लिया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि रात में ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. किसी तरह से पड़ोसियों ने झगड़े को शांत कराया था l