दो सिर और तीन आंखें वाले बछड़े की मौत, गाँव में पसरा मातम शिव जी का अवतार मानकर पूजा करते थे ग्रामीण

राष्ट्रीय

बिहार के खगड़िया में एक गाय ने अद्भुत बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े के दो सिर और तीन आंखें है, गांव के लोग भगवान शिव का अवतार मानकर बछड़े की पूजा करने लगे. ग्रामीणों ने बछड़े को मंदिर के परिसर में रखा और उसकी सेवा की. लेकिन मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई. जिसकी वजह से पूरे गांव में मातम पसर गया. बछड़े की अर्थी सजाकर शवयात्रा निकाली गई. इस दौरान सभी की आंखें नम थी.

बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें थीं. यह बात गांव में जंगल की आग की तरह फैली. काफी संख्या में लोग बछड़े को देखने आने लगे. सावन में इस तरह के बछड़े का जन्‍म की सूचना सुनकर लोग इसे भगवान के रूप में देखने लगे. यह घटना खगड़िया जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर परबत्ता प्रखंड के अरिया गांव की है.

पशुपालक हरिलाल यादव समेत ग्रामीण उस समय गमगीन हो उठे, जब मंगलवार की रात इस अदभुत बछड़े ने दम तोड़ दिया. हरिलाल यादव ने कहा कि सब प्रभु की माया है. यह बछड़ा, इतनी ही देर के लिए ही पृथ्वी पर आया था. मौत के बाद सभी गम में डूब गए. मृत बछड़े देखने काफी संख्‍या में लोग पहुंचे. सभी की आंखें नम थी.