सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूजे के हो गए हैं. फिल्म ‘शेरशाह’ से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी अब नए पड़ाव पर पहुंच गई है. सिद्धार्थ और कियारा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं. शादी एक बाद सभी न्यूली मैरिड जोड़ी की पहली फोटोज को देखने के लिए बेताब थे. ये इंतजार भी अब खत्म हो गया है. सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर जबरदस्त हलचल मचा दी है. तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत के साथ-साथ खुश भी लग रहे हैं. हाय! दोनों की किसी की नजर ना लगे.
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फर्स्ट वेडिंग फोटोज ने सभी का दिल जीत लिया है. पिंक लहंगे में कियारा की बेमिसाल खूबसूरती को देख हर कोई अपना दिल हार रहा है. वहीं गोल्डन शेरवानी में सिद्धार्थ परफेक्ट ग्रूम लगे. मिस्टर और मिसेज मल्होत्रा के D-Day के खूबसूरत आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे. इस रिपोर्ट में कपल के वेडिंग आउटफिट की एक-एक डिटेल के बारे में जानते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक की. एक्ट्रेस का शादी का जोड़ा और उनकी ज्वैलरी सभी मनीष मल्होत्रा कलेक्शन से थीं. कियारा ने कस्टम ओम्ब्रे (ombre) एम्प्रेस रोज़ मनीष मल्होत्रा लहंगा पहना. इस लहंगे में रोमन आर्किटेक्चर की बारीक कारीगरी की गई है. जो न्यूलीवेड्स के खास प्यार से इंस्पायर है. रियल स्वारवोस्की क्रिस्टल इसकी चमक को और बढ़ाते हैं.
मनीष मल्होत्रा की डायमंड ज्वैलरी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है. ये एक्सक्लूसिव अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स से बना है. कियारा की ज्वैलरी को रेयर Zambian एमराल्ड से क्राफ्ट किया गया है.
कियारा आडवाणी ने अपने ब्राइडल लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया. उन्होंने न लाल जोड़ा पहना और न ही लाल चूड़े कैरी किए. कियारा ने न्यूड मेकअप रखा. उनकी सादगी ने सभी को इंप्रेस किया है.
कियारा ने डुअल टोन पिंक चूड़ा कैरी पहना. एक्ट्रेस के कलीरें भी मैजिकल हैं. कलीरों और चूड़ों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है. कलीरों में स्टार्स, मून, कपल इनीसियल्स और बटरफ्लाईज के साथ उनके फेवेरट ट्रैवल डेस्टिनेशन, प्यारे पेट की डिटेल को भी क्राफ्ट किया गया है.
कियारा की एमराल्ड डायमंड ज्वैलरी ने उनके लुक को ग्रूम किया है. मांग टीका, नेकपीस, कलीरें, चूड़ों में स्टनिंग ब्राइड लगीं कियारा से नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. फैंस एक्ट्रेस की और तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द उनकी ये विश पूरी हो.
अब बात करते हैं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा की. एक्टर ने मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की कस्टम क्रिएशन को वेडिंग डे के लिए चुना. सिद्धार्थ ने मैटेलिक गोल्ड शेरवानी पहनी, जो उनके लुक को रॉयल दिखा रही है.
शेरवानी में आइवरी थ्रेडवर्क, गोल्ड जरदोजी, बदला वर्क का काम बारीकी से किया गया है. एक्टर का लुक हैंडक्राफ्टेड पोल्की ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया गया है. ये ज्वैलरी फाइन अनकट डायमंड से स्टडेड है, जो एक्टर को शाही लुक देती है.
शादी के मंडप पर अपने दू्ल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पोज देते हुए कियारा की खुशी सातवें आसमान पर दिखी. वे दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे. कियारा-सिद्धार्थ ने एक दूसरे को किस करते हुए भी पोज दिए.
कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को शाही अंदाज में शादी की. कपल की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.