डोली में बैठकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, रास्ते में लोग उसके साथ लेने लगे सेल्फी…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

आज कल हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करने की सोचता है. कई लोग शादी करने के लिए लग्जरी कार से दुल्हन के घर पहुंचते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इस पैमाने को और बड़ा करते हुए हेलीकॉप्टर से जाने का विकल्प चुना. उनकी शादियां भी चर्चा में आईं. मगर, अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक अनोखी शादी की चर्चा हो रही है.

यहां चार दशक बाद डोली पर बैठकर शादी करने जा रहे दूल्हे का वीडियो सामने आया है. यह नजारा देखकर रास्ते में मौजूद लोग दूल्हे को रुक कर देखने लगे और यह मामला चर्चा में आ गया. लोगों ने इस दौरान फोटो खींचे और वीडियो बनाए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. मामला सिरौलीगौसपुर तहसील के खोखरपुर गांव का है.

डोली परंपरा को जिंदा करने का लिया था फैसला

यहां के रहने वाले एक युवक ने कंधे पर डोली ले जाने की परंपरा को जीवंत करने का फैसला किया था. इसके बाद वह अपनी दुल्हनिया के लेने के लिए निकल पड़ा. बताया जा रहा है कि डोली में बैठकर दूल्हा अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने पहुंचा है.

सड़क चलते लोगों ने दूल्हे के साथ ली सेल्फी

दूल्हे के डोली में जाने की बात पता चलते ही उसे देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लगने लगी. यहीं नहीं, शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी डोली में ही कराई गई. दूल्हे को डोली में देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए. कई लोगों ने बीच रास्ते में दूल्हे के साथ सेल्फी ली.

दुल्हन की विदाई भी डोली में कराई, वीडियो वायरल

युवक ने बताया कि उसने डाेली से दुल्हन को लाने की परंपरा को जीवंत करने का संकल्प लिया था. इसी संकल्प को पूरा करने के लिए दूल्हा डोली में बैठकर 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने जा पहुंचा. शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी डोली में हुई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.