छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शादी समारोह के दौरान दूल्हे की जमकर पिटाई हो गई। दूल्हा अपनी पहली पत्नी को मायके में छोड़कर मंदिर में दूसरा ब्याह रचा रहा था। इसकी जानकारी पत्नी को लगी तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मंदिर में ही लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे। हंगामा बढ़ा तो पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद पत्नी ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की FIR दर्ज कराई ।