Groom’s Father Dance Video: किसी भी शादी में लोग डांस करना बेहद पसंद करते हैं. न सिर्फ दूल्हा और दुल्हन, बल्कि उनके परिवार के लोग भी डांस करके अपनी खुशी जाहिर करते हैं. शादी में आने वाले मेहमान भी शादी में होने वाले डांस को देखकर प्रफुल्लित हो जाते हैं. बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए लोग ट्रेंडिंग गाने पर ही नाचना पसंद करते हैं. दूल्हा और दुल्हन जब स्टेज पर परफॉर्मेंस देते हैं तो लोगों की निगाहें उन्ही पर टिकी रहती हैं. कुछ ऐसा ही वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला.
दूल्हे के पापा ने अपने डांस से लगाई आग
शादी वाले दिन सरप्राइज तब देखने को मिलता है, जब दूल्हा या दुल्हन के परिवार के सदस्य अचानक डांस करना शुरू करते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ. अचानक दूल्हे के पापा डांस फ्लोर पर आ जाते हैं और फिर सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ पर डांस करना शुरू कर देते हैं. अल्लू अर्जुन की तरह डांस करके उन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए. अपने डांसिंग स्टाइल से वह इंटरनेट पर छा गए. उनका डांस देखकर शादी में आए मेहमान भी दंग रह गए.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर anushaweddingchoreography नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब दुल्हन के पिता डांस फ्लोर आग लगाते हैं.’ इस वीडियो Reels पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.