राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में अब 23 मई को होगी सुनवाई

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज सोमवार (10 अप्रैल) को सुनवाई टल गई है। बता दें कि तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी। इस पर कोर्ट की ओर से राजा भैया की पत्नी भानवी को नोटिस भेजा गया था।

भानवी के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। कोर्ट की ओर से मामले की सुनवाई के लिए 23 मई की अगली तारीख दी गई है।

नोट- ये स्टोरी अभी-अभी ब्रेक हुई है। खबर से संबंधित तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जैसे-जैसे नए तथ्य आते जाएंगे, खबर को अपडेट किया जाता रहेगा। तब तक आप हमारे साथ बने रहें।