यूपी के अलीगढ़ में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. अज्ञात युवक ने मंदिर में प्रवेश करने के बाद देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया और फिर फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों में गुस्सा है और वह आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों को गुस्से को देखते हुए भारी पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है.
दरअसल, घटना अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में मौजूद पथवारी देवी मंदिर की है. बुधवार सुबह मंदिर के पुजारी पहुंचे तो देखा कि मूर्तियां खंडित हैं. किसी ने मंदिर में मौजूद देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया है. मूर्तियों की तोड़फोड़ खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. भारी भीड़ मंदिर पहुंची तो देखा कि देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ हंगामा करने लगे. साथ ही लोगों ने यह भी मांग की है कि जल्द से जल्द मंदिर में दूसरी मूर्तियों की स्थापना कराई जाए. पुलिस टीम ने जैसे-तैसे समझाइस देकर लोगों को शांत कराया. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मामले पर सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामनगर में देवी का पथवारी मंदिर स्थित है. देवी-देवताओं की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया है. शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.