Viral Video: बेजुबान जानवर भी इंसानों के प्यार को बखूबी समझते हैं. इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक घोड़ा छोटे बच्चे पर प्यार जताता नजर आ रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है, जिसे देखने के बाद आप अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बच्चा उस घोड़े पर प्यार जताता है और बहुत ही क्यूट हरकत करता है.
बच्चे ने किया घोड़े को Kiss
वीडियो किसी तबेले का लग रहा है, जहां लोहे की तारों के पीछे एक घोड़ा खड़ा नजर आ रहा है. वहीं तारों के दूसरी तरफ एक छोटा सा क्यूट बच्चा दिखाई दे रहा है. वीडियो में इन दोनों के अलावा कोई और नजर नहीं आ रहा है. आप देख सकते हैं कि छोटा सा बच्चा अपने सामने इतने बड़े से जानवर को देखकर भी बिल्कुल नहीं डरता. वह घोड़े के साथ इतना कंफर्टेबल लग रहा है, जैसे उसके साथ ही बड़ा हुआ है.
Twitter needs this.. 😊 pic.twitter.com/nkgbUblHst
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 22, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बेहद करीब खड़े हैं. इस बीच मासूम बच्चा अपने मुंह को ऊपर उठा देता है. इसके बाद वह घोड़े को बहुत ही प्यार से Kiss करता नजर आ रहा है. बच्चा घोड़े को सहलाता और दुलारता भी दिख रहा है. दूसरी तरफ बच्चे के निश्छल प्यार को घोड़े ने भी और प्यार का जवाब प्यार से दिया. आप देख सकते हैं कि बच्चे के Kiss करने के बाद घोड़ा भी उसके सिर पर प्यार से Kiss कर लेता है. देखें वीडियो-
बच्चे पर प्यार लुटाता दिखा घोड़ा
वीडियो इतना जबरदस्त है कि अब तक वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को एक बार देखने के बाद लोग बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि घोड़ा जिस तरह बच्चे पर प्यार लुटा रहा है, वो नजारा बहुत ही प्यारा है.