पेट्रोल पंप पर सिगरेट सुलगाना शख्स को पड़ा भारी, धधक उठी कार, विडियो वायरल

अंतरराष्ट्रीय

सिगरेट सुलगाने के लिए एक शख्स ने पेट्रोल पंप पर ही लाइटर निकाल लिया. जैसे ही लाइटर से चिंगारी निकली पेट्रोल पंप पर आग लग गई. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें शख्स अपनी गाड़ी में फ्यूल भरता दिखता है.

मामला रूस के चेल्याबिंस्क शहर का है. CCTV फुटेज में शख्स अपनी पॉकेट से लाइटर निकालता दिखता है. इसके कुछ ही सेकंड्स बाद वहां आगे की लपटें दिखाई देने लगती हैं. शख्स जल्दी से फ्यूल पंप के हैंडल को गाड़ी से निकाल के बाहर फेंक देता है. आग और भड़क जाती है.

घबराहट में शख्स इधर-ऊधर भागने लगता है. शख्स की गाड़ी में भी आग लग जाती है. जिसके बाद वह दौड़कर आगे की सीट पर बैठ जाता है. आग की लपटों के बीच शख्स गाड़ी को स्टार्ट करता है और वहां से भागने लगता है.

गाड़ी के पीछे के पहिए से भी आगे की लपटें उठती रहती हैं लेकिन शख्स गाड़ी को वहां से भगा ले जाता है. इसके बाद पेट्रोल पंप के पास से लगातार कई गाड़ियां निकलती दिखती हैं. आग की लपटें कम होने पर शख्स फिर से पेट्रोल पंप के पास दौड़कर आता है.

शख्स वहां मौजूद Fire Extinguisher को उठाता है, उसे खोलता है. फिर उसके इस्तेमाल से शख्स आग को पूरी तरह से बुझा देता है. और इस तरह यहां एक बड़ा हादसा टल जाता है.

घटना का CCTV फुटेज Nexta के ट्वीटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. यहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर कमेंट कर लोग इस शख्स का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.

एक यूजर ने शख्स पर तंज कसते हुए लिखा- इंटेलिजेंट, वेल एजुकेटेड सोसाइटी, दुनिया के लिए यह एक उदाहरण है. दूसरे यूजर ने लिखा- दिमाग खराब, लेकिन कार को बचा लिया.