महिला टोल ऑपरेटर को शख्‍स ने जड़ा थप्‍पड़, वायरल हुआ विडियो

राष्ट्रीय

भोपाल हाईवे कचनारिया के पास स्थित टोल प्लाजा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस टोल पर आए दिन विवाद की स्थिति बनती जा रही है। इसी तरह के विवाद का एक और वीडियो रविवार को इंटरनेट पर वायरल हो गया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि टोल कर्मी के साथ टोल से निकल रहे एक युवक ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि जसवंत गुर्जर, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर का चचेरा भाई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपित राजकुमार गुर्जर के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 354, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें युवक महिला को थप्पड़ मार रहा है। वहीं महिला भी आपके बचाव में युवक पर हाथ चला रही है।