लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास सेक्टर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई । जहां एक जामा मस्जिद में भीषण आग लग गई। इस आग से मस्जिद को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सेना, पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, तीनों के संयुक्त अभियान से भारी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया ।
कारगिल के द्रास इलाके में जामिया मस्जिद में भीषण आग लगी। सेना, पुलिस और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण मस्जिद को भारी नुकसान हुआ है। pic.twitter.com/7UwPyba5gN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
बता दें कि कारगिल के द्रास सेक्टर में जामा मस्जिद में भीषण आग के कारण मस्जिद को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अग्निशमन विभाग के संयुक्त कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया । फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि मस्जिद में भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा में लगी भीषण आग
इसके साथ ही, यूपी के ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर इलाके से भीषण आग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में लगी आग के कारण लाखों के माल का नुकसान हो गया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मिलकर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।