अधिकारी ने नहीं सुनी शिकायत, गुस्साए ग्रामीण ने दफ्तर में छोड़ा जहरीला गोहरा

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अधिकारियों को आदिवासी व्यक्ति की मांग की अनदेखी करना भारी पड़ गया. आदिवासी व्यक्ति अपनी जमीन के पट्टे को लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो पा रहा था.

गुस्साए आदिवासी अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए ऐसा काम कर दिया कि जिसने भी सुना वह हैरान रहे गया. आदिवासी व्यक्ति ने तहसीलदार और नगर पालिका अध्यक्ष के ऑफिस में जहरीला जीव गोहरा (Monitor Lizard) छोड़ दिया. इसके चलते वहां पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में आदिवासी व्यक्ति ने जीव को वापस पकड़ लिया.

दरअसल, मामला जिले के चंदेरी शहर का नगर पालिका का है. तोताराम आदिवासी नाम का व्यक्ति काफी समय से जमीन के पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष, तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ के दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी.

वह जब भी इनके पास अपनी मांगो को लेकर उसे निराशा ही हाथ लगती. रविवार को वह चंदेरी नगर पालिका पहुंचा था. यहां उसने सीएमओ से मिलने की कोशिश की. उनके दफ्तर में गया, लेकिन सीएमओ मिले नहीं. इसके बाद तोताराम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दशरथ कोली के ऑफिस में गया और उसने जेब में रखा जहरीला जीव गोहरा निकालकर फर्श पर छोड़ दिया.

अध्यक्ष के ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई. यहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हक्के-भक्के रह गए. लोगों के कहने पर उसने जीव को पकड़ा और अपनी जेब में रखकर तहसीलदार के कार्यालय पहुंच गया. वहां भी तोताराम ने गोहरा उनके कार्यालय में छोड़ दिया. वहां भी लोग डर के मारे भागने लगे. उन्हें लगा कि कहीं गोहरा उन्हें काट नहीं ले. इस दौरान काफी समझाइश के बाद तोताराम ने वापस इस जहरीले जीव को पकड़ा और अपनी जेब में डाल लिया.

मांग नहीं मानी तो अधिकारियों का बैठना करना दूंगा मुश्किल: तोताराम आदिवासी

सामने आया है कि तोताराम आदिवासी बीते 40 साल से जहरीले जीव जैसे सांप और गोहरा को पकड़ता आ रहा है. चंदेरी में एक भूमि पर वर्षों से रह रहा है और उसी जमीन पर पट्टे की मांग के साथ पीएम आवास की भी मांग कर रहा है, लेकिन उसे पट्टा नहीं मिला. तोताराम ने धमकी दी है कि यह उसकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह अधिकारियों के कार्यालयों में इतने सांप और गोहरे छोड़ेगा कि अधिकारियों का यहां पर बैठना मुश्किल हो जाएगा.