ऑर्डर देरी से पहुंचा, फिर हुआ डिलीवरी बॉय का भव्य ‘स्वागत’, VIDEO

राष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो (Delivery Boy Video) सुर्खियां बटोर रहा है. जैसे ही Zomato डिलीवरी बॉय कस्टमर का ऑर्डर डिलीवर करने उसके घर पहुंचा, कस्टमर ने उसका जोरदार स्वागत किया. वो भी तब जब ऑर्डर करीब एक घंटे की देरी से पहुंचा था.

ऑर्डर करने वाला शख्स ने पहले तो डिलीवरी बॉय की आरती उतारी फिर माथे पर टीका लगाकर उसका स्वागत किया. ये सब देखकर डिलीवरी बॉय हैरान रह गया. इस दौरान शख्स गाना भी गा रहा था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स ‘आइए आपका इंतजार था…’ गाना गाते हुए डिलीवरी बॉय का स्वागत कर रहा है. उसके हाथों में ‘पूजा की थाली’ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeev Tyagi (@sanjeevkumar220268)

इस वीडियो को अब तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि करीब 4 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

इंस्टाग्राम पर इसे sanjeevkumar220268 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दिल्ली का ट्रैफिक, फिर भी ऑर्डर आ गया, थैंक्यू जोमैटो.

इस वीडियो के ऊपर यह भी लिखा हुआ कि ऑर्डर करीब घंटे भर की देरी से आया. लेकिन बावजूद इसके कस्टमर ने डिलीवरी बॉय के प्रति अपना प्यार दिखाया.

उसकी इस दरियादिली की यूजर्स ने तारीफ की है. लोगों ने कहा कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया. अधिकांश यूजर्स ने वीडियो को फनी और दिल छू लेने वाला बताया. एक यूजर ने कहा- कभी-कभी देरी हो जाती है, हमे डिलीवरी बॉय का सम्मान करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- पेशा कोई भी, हमे सबके साथ प्यार-मोहब्बत से पेश आना चाहिए.