धमतरी : जिले से बड़ी खबर आमने आई है. जानकारी के मुताबिक चालक की लापरवाही से ट्रक पुल से नीचे जा गिरी. ग्रामीणों ने बताया कि आंध्रप्रदेश से रायपुर जा रही ट्रक को चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक पूल पार करवाया जा रहा था, तभी वह पूल से नीचे जा गिरी। वही रस्सी की मदद से चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मामला सिंदूर नदी का है.
बारिश में ऐसी लापरवाही न करें
आंध्रप्रदेश से रायपुर जा रही ट्रक को चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक पूल पार करवाया जा रहा था, तभी वह पूल से नीचे जा गिरी। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से चालक परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला। मामला धमतरी जिले के सिंदूर नदी का :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/q9puLXIHve
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) August 9, 2022