गुजरात के आणंद शहर में अपने रिश्तेदार के घर आए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर एक गैंग ने लूट लिया. एक युवक ने अधेड़ को होटल में बुलाया और उसका वीडियो बना लिया. बाद में आरोपियों ने उसी वीडियो के जरिए अपने साथियों के साथ मिलकर उस अधेड़ उम्र के शख्स से सोने की चेन समेत नकदी और कीमती सामान लूट लिए.
इस मामले में आणंद सिटी पुलिस थाने में पीड़ित की शिकायत पर सुरेंद्र नगर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आणंद पुलिस अधिकारी बी.डी.जाडेजा ने बताया कि 23 जुलाई को ‘लव मेच्योर’ नाम के एक व्यक्ति ने 53 साल के अधेड़ उम्र के व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज किया.
अधेड़ शख्स एक निजी कंपनी में काम करते थे और कुछ समय पहले ही आणंद में अपने संबंधी के घर आए थे. उस मैसेज का उन्होंने जवाब दिया और बातचीत आगे बढ़ी तो अपना नंबर भी दे दिया.
इस नंबर पर ‘लव मेच्योर’ अकाउंट से एक युवक ने वीडियो कॉल किया और बताया कि वो समलैंगिक है. उसने अधेड़ शख्स को समलैंगिक संबंध बनाने की पेशकश की. उस वक्त अधेड़ भी समलैंगिक संबंध के लालच में आ गए और एक होटल में निजी तौर पर मिलने का फैसला किया.
इस बीच जगह तय होने पर रात करीब 8:30 बजे अधेड़ शख्स कार लेकर आणंद जिले के एक होटल में पहुंचे, जहां पहले से मौजूद युवक उन्हें पिछले दरवाजे से एक खास कमरे में ले गया. कमरे में जाने के बाद अधेड़ और युवक ने अपने कपड़े उतार दिए. इसी दौरान दरवाजे की घंटी बजी और दोनों चौंक गए.
दरवाजा खुलते ही, चार लोग जबरन कमरे में घुसे और कमरे की टेबल पर छिपा मोबाइल फोन निकालकर उसमें दर्ज अश्लील वीडियो दिखाया, जिसे देख अधेड़ शख्स हैरान रह गया और डर भी गया.
उस अधेड़ शख्स से चारों लोगों ने पांच लाख रुपये मांगे और नहीं देने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगे. अधेड़ से इस गिरोह के लोगों ने गले में पहनी हुई सोने की चेन, 4500 रुपये कैश जबरन ले ली और दो दिन में 5 लाख रुपये देने की धमकी देकर भाग गए.
पीड़ित बुजुर्ग ने उसके इस पूरी घटना की जानकारी आणंद शहर पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान चारों आरोपियों को पकड़कर कर इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया. इस दौरान गैंग का एक सदस्य भागने में सफल रहा.
पुलिस ने इन आरोपियों से कार जब्त कर ली है. पुलिस को कार में तीन हथियार मिले, जिससे वे चोरी, लूट समेत बाकी वारदात को अंजाम देते थे. अभी भी पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस गैंग ने समलैंगिक ऐप बनाया. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए समलैंगिक रिलेशन रखने वालों को ढूंढकर उन्हें शिकार बनाते थे.