हवालात में बंद होने के बाद आदमी ईश्वर को याद करता है! वह चाहता है कि बस किसी तरह से इस कैद से आजादी मिल जाए। पर भैया… सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें हम एक व्यक्ति को हवालात में बंद होने के बावजूद भी मजे में फिल्मी गाना गाते सुन सकते हैं। जी हां, माहौल इतना गजब का हो गया कि पुलिसवाले खुद को उसका वीडियो बनाने से नहीं रोक पाए। और हां, अब इस क्लिप को देखकर पुलिसकर्मियों की तरह यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं!
हवालात में कैदी ने गाया गाना
'मुझे पीने का शौक नहीं…
देखते ही देखते विडियो वायरल हो गया ।#ViralVideo #Jail pic.twitter.com/sc57EMXq6n— Journalist Tannu Maurya (@JournalistTannu) November 23, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो मूल रूप से तीन साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। लेकिन एक बार फिर ये क्लिप इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल से 18 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसे अबतक 55 हजार लाइक्स और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। इसके कैप्शन में लिखा गया था- ये भी ठीक है। वहीं यूजर्स ने क्लिप देखने के बाद लिखा कि लगता है दिलजला आशिक है, वहीं दूसरे ने लिखा- लाइन मार रहा है?