बारिश आई और बहा कर ले गई लाखों की कार…विडियो वायरल

राष्ट्रीय

Viral Video Today Barish Mein Bah Gayi Car : राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है, पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा हुई. कई जगह तो बारिश ने लोगों को भारी नुकसान भी पहुंचाया. जोधपुर में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई, सड़के जहां नदी के रुप में नजर आने लगीं तो घर से लेकर दुकान तक पानी पानी हो गए. पानी का बहाव इस कदर तेज था कि सड़क पर खड़ी गाड़िया कागज की कश्ती की तरह बहती दिखाई दी. बारिश का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडिय़ो जोधपुर का है, जब कार पर खड़ी गाड़ी कार मालिक के सामने ही पानी के तेज बहाव में खिलौने की तरह बहती चली गई और वह कुछ भी नहीं कर सका.

जोधपुर में बाढ़ जैसे हालात
जोधपुर में हई रिकॉर्ड बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.शहर में कई जगह पेड़ गिर गए हैं, जिसके कारण सुबह से ही ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. कल शाम करीब साढ़े सात बजे से शुरू हुई बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई हैं. दुकाने और मकान पानी से लबालब हो गए हैं, जहां से पानी निकालने की कोशिशें जारी हैं.

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 119 MM बारिश दर्ज की गई. पिछले कई वर्षों में पहली बार जोधपुर में इतनी बारिश देखी जा रही है. इसके अलावा टोंक के अलीगढ़ में सात सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के आसींद में छह सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में पांच सेंटीमीटर, करौली के सपोटरा व जयपुर के बस्‍सी में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई. इस दौरान राज्‍य के बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, राजसमंद, झालावाड़, सिरोही, डूंगरपुर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर व जालौर जिलों में जगह हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हुई. राजधानी जयपुर में हल्‍की-फुल्‍की फुहारों के साथ सुबह भी बादल छाये रहे.