अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक से घरेलू मार्केट में तेजी की उम्मीद

व्यापार

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को जहां गिरावट रही वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।  बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ तो अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 1.40 प्रतिशत या 435.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।  नैस्डैक कंपोजिट में 2.14 प्रतिशत की उछाल रही। कारोबार के अंत में 246.99 अंकों की छलांग के साथ 11791.90 पर और एसएंडपी 71.68 अंक या 1.83 अंक ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ।