गुजरात में भावनगर से भरूच रोड की दूरी 350 किलोमीटर है | जबकि समुद्र रास्ते से इसकी दूरी मात्र 32 किलोमीटर है | लोगो की परेशानियों को देखते हुए ,इसी समुद्री रास्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ “जहाज” सर्विस चालू की है | इस “जेटी जहाज” की क्षमता एक बार मे 50 ट्रक, 60 बसे, 200 कारे, 350 मोटरसाइकिल, 600 लोगो को इस पार से उस पार ले जाने की है , वो भी सिर्फ आधे घंटे में । देखिए ,वीडियो |
