फाफाडीह चौक स्थित एसबीआई सेवा केंद्र में ग्राहक बनकर आए लुटेरे ने हथौड़ी से संचालक पर किया हमला, कैश लेकर फरार…देंखे विडियो

क्षेत्रीय

रायपुर : राजधानी रायपुर के फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई सेवा केंद्र में लूट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुटेरे ग्राहक बनकर सेवा केंद्र आये थे। लूट के दौरान लुटेरों ने सेवा केंद्र संचालक पर हथौड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में केंद्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लुटेरे सेवा केंद्र में रखे नगदी लेकर फरार हो गए। लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला गंज थाना इलाके का है।