जापान के समुद्र किनारे मिले बड़े मेटल बॉल का सीक्रेट आया सामने, जानें क्या है ‘Godzilla Egg’ की सच्चाई, उड़ी थी कई अफवाह…विडियो

अंतरराष्ट्रीय

टोक्‍यो : जापान के हमामात्‍सु शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब समुद्र के तट पर एक बड़ा गोला मिला. इसके बाद जापान की सेना, पुलिस और कोस्‍ट गार्ड को अलर्ट कर दिया गया था. अब बताया जा रहा है कि मेटल का ये बड़ा बॉल कुछ और बल्कि मरीन इक्विपमेंट है. बता दें कि जब ये जाइंट मेटल बॉल बहकर समुद्र के तय पर आ गई थी तो लोग हैरान रह गए थे. कोई इसे ‘Godzilla’s Egg’ बता रहा था को कोई इसे स्पाई बैलून कह रहा था जो यूएस के आसमान में नजर आया था. हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों द्वारा एक्स-रे टेस्ट के बाद पता चला है कि यह कोई विस्फोटक नहीं था. पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है.

जांच में पता चला है कि मेटल का ये बड़ा गोला दरअसल एक Buoy था. इसका इस्तेमाल समुद्र में नाविकों गाइड करने या किसी स्थान को मार्क करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Buoy के समुद्री तट में मिलने के बाद हेलमेट और प्रोटेक्टिव सूट पहने अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी. यहां तक कि लोगों को दूर रखने के लिए रेत पर ट्रैफिक कोन भी लगा दिया गया था.

मेटल बॉल को लेकर उड़ी थी कई अफवाह
इतनी ज्यादा एहतियात की वजह से गेंद को लेकर कई अफवाहें उड़ी थी. कोई इसे पुरानी समुद्री खदान को कई इसे जासूसी के किसी प्रकार का उपकरण बता रहे थे. बता दें कि ये असामान्य घटना तब हुई जब अमेरिका और कनाडा के आसमान में कई ‘गुब्बारे’ देखे जाने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले से ही अलर्ट पर था. कई रिपोर्टों के अनुसार, गोले का डायमीटर करीब 1.5 मीटर का है. NYT की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापानी अधिकारियों ने अभी तक यह निर्धारित नहीं किया है कि गेंद कहां से आई थी या किसके पास थी.

हालांकि, ये गोला सी वीड या शैल से कवर नहीं था. अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये गोला शायद बहुत दूर से नहीं आया होगा. बता दें कि विशाल गोले के मिलने के बाद स्‍थानीय प्रशासन ने तुरंत प्रतिबंध लगाते हुए समुद्र तट पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. इलाके को पुलिस, सुरक्षा गार्ड और कोस्‍टल गार्ड्स ने घेर रखा था.