ऑस्कर 2023 यानी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने आखिरकार जीत हासिल कर ली है। एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ साउथ की इस फिल्म ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है।
लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 पर भारत की निगाहें भी थमी थीं। बता दें कि फिल्म के इस गाने ने दुनिया भर में धूम मचा रखी थी। RRR के इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्म किया और इसे स्टैंडिंग ऑवेशन मिला। फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर सेरेमनी में ‘नाटू नाटू’ के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने भी इसे ऑस्कर स्टेज पर परफॉर्म किया।
इस कैटिगरी में जीत हासिल करने के बाद फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी ने फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर्स और कलाकारों को लेकर सॉन्ग गाते हुए अपनी इस जीत का जश्न मनाया।
“แด่เด็กผญและเด็กผชทุกคนที่ดูคล้ายฉัน นี่(ชูรางวัล)คือสัญญาณแห่งความหวังและความเป็นไปได้ทั้งหลายทั้งปวง เป็นหลักฐานพิสูจน์ว่า ความฝันที่ยิ่งใหญ่เป็นจริงได้ และสาวๆคะ อย่าให้ใครมาบอกพวกคุณว่าช่วงเวลาทองของคุณได้ผ่านพ้นไปแล้ว” มิเชล โหย่ว ผู้ชนะ #Oscars95
— 𝐡𝐨𝐫𝐚𝐦𝐢𝐣𝐢 🌻 (@horamiji) March 13, 2023
‘नाटू नाटू’ जहां ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी
बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ जहां ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी वहीं डॉक्युमेंट्री फिल्में All That Breathes ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी के अलावा The Elephant Whisperers ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ भी नॉमिनेटेड थीं। ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली है और इसी के साथ इस फिल्म ने देश के लिए इतिहास रच दिया है।
नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ये फिल्म इस साल ढेर साली खुशियां लेकर आया है। बता दें कि इसी मूवी के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी मिल चुका है। अब ऑस्कर में जीत के बाद इस फिल्म के स्टारकास्ट और डायरेक्टर का सीना गर्व से चौड़ा होता दिख रहा।
दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
बता दें कि ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी हैं।बता दें कि इस फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इससे पहले ये फिल्म न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में राजामौली बेस्ड डायरेक्टर के अलावा कई और इंटरनेशनल ऑनर जीत चुकी है।