तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी, 5 की मौत, 26 घायल

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में शुक्रावर सुबह 5 लोगों की मौत हुई और 26 यात्री घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मातवर जा रही एक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. बस में कुल 31 यात्री सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी अभिनंदन पर पहुच कर निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की. स्थानीय लोगों के अनुसार बस संत नगर से हलिया सवारियों को लेकर जा रही थी. लेकिन ददरी बंधा के पास वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी. जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में चालक के अलावा दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं.

मृतकों की पहचान ममता (26) निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज, जनपद मिर्जापुर और उनका बेटा अभिषेक (दो), मनीता (25) निवासी मतवार थाना हलिया तथा बस के चालक सत्यनारायण (40) और विष्णु कुमार (10) निवासी बाबू गोड़र दुबार थाना लालगंज, मिर्जापुर के रूप में हुई है. 10 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घायल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस एक बार नही बल्कि तीन बार पलटकर खाई में गिरी है.

हादसे में 5 की मौत, 10 घायल

इस हादसे पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कहना है कि बस में कुल 31 लोग सवार थे. जिसमें 16 लोगों को हल्की चोट आई है. 10 को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और 5 लोगो की मौत हो गई. जिसमें 2 बच्चे 1 महिला बस का चालक और अन्य शामिल हैं. जो भी सहायता देनी है वह दी जाएगी. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.