उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक तांत्रिक ने जलती चिता से शव को निकाला और उसका सिर काट कर अपने घर ले गया. जब इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस घटना को तंत्र-मंत्र के लिए अंजाम दिया गया.
तिलहर क्षेत्र के पिपरौली गांव में मंगलवार को 65 वर्षीय कुबेर गंगवार की बीमारी से मौत हो गई. गांव के बाहर शव का दाह संस्कार कर परिजन घर लौट आए. बताया जा रहा है कि इसके बाद गांव का गोपी अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा. उसने शव को जलती चिता से निकाला और धारदार हथियार से धड़ से सिर अलग कर दिया. इसके बाद गोपी ने भूसे में कटे सिर को छिपा दिया.
इस बीच गांव के एक शख्स ने गोपी की इस हरकत को देख लिया और बात पूरे गांव में फैल गई. आसपास के लोग उसके घर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी गोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि गोपी का पिता ताबीज बनाने का काम करता था, जिसके लिए उसने शव का सिर निकाल लिया.
एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है. चश्मदीद के मुताबिक, अंतिम संस्कार के बाद जब चिता ठंडी पड़ने लगी और परिजन वहां से चले गए तब इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उसके दो साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.