जम्मू कश्मीर में बीते महीने से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल में मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के साथ इस एनकाउंटर को लेकर जानकारी आ रही है कि मारे गये आतंकी कश्मीर में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे. एनकाउंटर के दौरान जिस ट्रक में आतंकी आये थे उसमें भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं.
कुछ ही दिनों में नए साल के जश्न और फिर 26 जनवरी को लेकर सेना अलर्ट मोड पर है. इस दौरान किसी भी तरह की आतंकी घटना घटित ना हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर सेना के जांबाज सिपाही मुश्तैद हैं. और ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मौत के घाट उतारा जा रहा है.
ट्रक में छिपे थे आतंकी
सेना और आतंकियों के बीच बुधवार को हुए एनकाउंटर को लेकर एडीजीपी जम्मू , मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद चार आतंकियों को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि जब गोलीबारी हुई उस दौरान आतंकवादी एक ट्रक में थे. दोनों ओर से गोलीबारी सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर पूरी तरह से रुक गई. जिसके बाद मारे गए आतंकवादी का शव बरामद किए गए.
मुकेश सिंह ने आगे बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. इस बीच इलाके में बुधवार की सुबह एक संदिग्ध ट्रक दिखाई पड़ा. उन्होंने कहा कि आम तौर पर ट्रक की मूवमेंट 12 बजे रात के बाद होती है, लेकिन जब इस ट्रक को सुबह देखा गया तो शक हुआ और ट्रक को रोक कर ड्राइवर को नीचे बुलाया गया. ड्राईवर ट्रक से उतर कर तो आया, लेकिन उसने टॉयलेट जाने की बात कही.
तभी ड्राइवर टॉयलेट जाने के बहाने भाग निकला. लेकिन ट्रक की चेकिंग के दौरान फायरिंग होने लगी तो सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया. मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों के पास काफी हथियार थे. ये सभी आतंकी कौन थे और क्या साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे इस सवाल पर मुकेश सिंह ने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वे किस आंतकी संगठन से थे. हमारा सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
गृह मंत्रालय अलर्ट, अमित शाह करेंगे हाई लेवल मीटिंग
इसी बीच जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ ने गृह मंत्रालय को अलर्ट कर दिया है. जिसके बाद आज बुधवार शाम 4 बजे MHA ने एक अहम बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता खुद गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.
मीटिंग में CRPF, BSF के अधिकारी जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी, IB चीफ और रॉ चीफ के साथ ही MHA के अधिकारी भी शामिल होंगे. उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन के साथ आतंकी गतिविधियों पर बात होगी. इसके अलावा सीमा पर बढ़ती ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले के मामले पर भी चर्चा हो सकती है.
शोपियां में यूट्यूबर पर हुआ था हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां और सेना द्वारा आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर मार गिराने का एक्शन लगातार जारी है. हाल ही में कश्मीर संभाग के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक स्थानीय नागिरक पर फायरिंग की. गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी, लेकिन इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मोटरसाइकिल सवार दो आतंकियों ने वसीम अहमद वानी पुत्र मोहम्मद अमीन वानी निवासी हीरपोरा को निशाना बनाकर तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि, तीनों राउंड मिस हो गए.
जानकारी के मुताबिक, वसीम अहमद वानी एक यूट्यूब चैनल चलाता है. आतंकी वारदात की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और फायरिंग करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.