सोमवार को जब मुंबई में डब्लूपीएल यानी महिला आईपीएल 2023 के पहले सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं राजस्थान के बाड़मेर में एक 14 साल की लड़की रेगिस्तान की जमीन पर ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर अपने होने का अहसास पूरे देश को करा रही थी.
पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा की 14 साल की मूमल मेहर के वीडियो ने देशभर में तहलका मचा दिया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली मूमल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शभुमन गिल की तरह शॉट्स खेल रही है. उसकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कोई बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर की बल्लेबाज है. जिसने भी उनके इस वीडियो को देखा वह देखता ही रह गया.
यह वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का है।एक छोटे से गाँव शेरपूरा कानासर में इस बेटी के #cricket शॉट देखिए।@vikrantgupta73 @cricketaakash #INDvsPAK @virendersehwag @harbhajan_singh pic.twitter.com/omFW80kvZM
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) February 13, 2023
सोशल वीडियो पर वायरल हुए मूमल के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और तहर-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर्स उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल कह रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ममूल फ्रंटफुट, बैकफुट, अपर कट जैसे शॉट्स बड़े ही शानदार तरीके से खेल रही हैं. एक यूजर्स ने लिखा ‘म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के’
आठवीं क्लास में पढ़ने वाली ममूल के पिता गरीब किसान है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह अपनी बेटी के इस हुनर को निखारने के लिए एकेडमी नहीं भेज पा रहे हैं. मूमल की चचेरी बहन अनिशा अभी जोधपुर में क्रिकेट की तालीम ले रही है. चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 में उसका चयन भी हुआ था. सलमेर के सांसद कैलाश चौधरी समेत बीजेपी कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने सोशल अकाउंट्स पर बाड़मेर की इस बेटी का वीडियो शेयर करते हुए उसकी प्रतिभा का बखान किया है.