बिजनौर में एक पत्नी ने अपने पति को जंजीरों से बांधकर घर में कैद कर दिया. पति कई घंटे तक भूखा प्यासा तड़पता रहा. अगले दिन सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस व्यक्ति को बेड़ियों से मुक्त कराया. इस व्यक्ति का अपनी पत्नी से काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, इसीलिए इनमें पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं.
दरअसल, बिजनौर के नूरपुर में मुरादाबाद रोड पर सड़क किनारे बने एक मकान की दूसरी मंजिल पर पड़ोसियों ने किसी व्यक्ति के करहाने की आवाज सुनी और उसका पता लगाने का प्रयास किया तो पता लगा कि यहां रहने वाले मोहम्मद हाशिम को जंजीरों से बांधकर बेड पर डाला गया है. पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद हाशिम को जंजीरों से जकड़े पाया और वह भूख प्यास से भी काफी तड़प रहा था. पुलिस ने मोहम्मद हाशिम को मुक्त कराया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. मोहम्मद हाशिम ने बताया कि यह सब उसकी पत्नी ने किया था. उसने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी नूरपुर नीरज शर्मा ने बताया कि काफी दिनों से हाशिम और उसकी पत्नी आफरीन में विवाद चल रहा है, हाशिम और उसकी पत्नी पहले भी कई बार एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर चुके हैं, फिलहाल हाशिम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
पड़ोस में रहने वाले लोगों के अनुसार, हाशिम ने आफरीन से दूसरी शादी की थी. उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. हाशिम पेशे से सिविल इंजीनियर है और कई साल पहले कुवैत में नौकरी कर चुका है. उसके पहली पत्नी से भी बच्चे हैं, जो बाहर पढ़ाई करते हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर घटना में कितनी सच्चाई है?