सोसाइटी गेट पर महिला ने गार्ड को पीटा, मोबाइल भी तोड़ा

राष्ट्रीय

राजधानी दिल्ली के जसोला इलाके में मौजूद सोसायटी के गेट पर तैनात गार्ड को अपनी ड्यूटी करना महंगा पड़ गया. देर रात सोसायटी में रहने वाली महिला ई-रिक्शा से गेट पर आई थी. गार्ड ने महिला को ई-रिक्शा से अंदर जाने से मना कर दिया.इस बात से नाराज महिला ने गार्ड पर हाथ उठा दिया. इतना ही नहीं महिला ने गार्ड का मोबाइल भी तोड़ दिया. महिला द्वारा गार्ड के साथ की गई मारपीट वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित गार्ड ने पुलिस थाने और RWA में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, मामला दिल्ली के जसोला स्थित एक सोसायटी की है. पीड़ित गार्ड जसवीर सिंह ने बताया कि 29-30 जून की दरमियानी रात को जसोला स्थित सोसायटी के गेट पर तैनात था. रात करीब 12 बजे सफेद कपड़े पहनी हुई महिला ई-रिक्शा से सोसायटी के गेट पर पहुंची. उन्होंने गेट खोलने और ई-रिक्शा सहित अंदर जाने की बात कही.

गार्ड जसवीर के मुताबिक, सोसायटी के आरडब्लूए का आदेश है कि इलेक्ट्रिक रिक्शा को गेट से अंदर प्रवेश नहीं देना है. मैंने यह बात कहते हुए ई-रिक्शा से महिला को अंदर जाने से मना कर दिया. इस बात पर उन्होंने मुझे भला-बुरा बोलना शुरू कर दिया और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. गार्ड ने आगे बताया कि मैंने उन्हें समझाने और रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने मेरे साथ हाथापाई जारी रखी. इतना ही नहीं महिला ने मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया और मेरी यूनिफॉर्म भी फाड़ दी.

महिला द्वारा गार्ड के साथ मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले पर स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट रविंद्र कुमार शर्मा और सेक्रेटरी आलोक शर्मा का कहना है कि महिला ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ मारपीट की है और उसका यूनिफॉर्म फाड़ दिया पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस संबंध में हमने पुलिस को शिकायत दी हैं।