रायपुर : अज्ञात कारणों से भारत माता स्कूल के पीछे टाटीबंध निवासी एक विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और रोने की आवाज आ रही थी. सूचना मिलते ही टाइगर टू में तैनात आरक्षक भारतेंदु साहू व चालक मौके पर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने बिना देर किए धक्के मार-मारकर किसी तरह दरवाजा खोला तो वह यह देखकर हैरान रह गए महिला फंदे पर लटक रही थी.
छत्तीसगढ़ पुलिस की सजगता से आज एक महिला की जान बच गई। रायपुर के भारत माता स्कूल के समीप आरक्षक भारतेंदु साहू और @cgdial112 वाहन चालक लंबोदर पटेल की तत्परता से एक दुखद घटना टल गई।
पुलिस के दोनों जवानों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।@CG_Police @RaipurPoliceCG #Chhattisgarh pic.twitter.com/7gFdbbyBY6
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 29, 2022
पुलिस ने बिना समय गंवाए महिला के वृद्ध ससुर के सामने फंदा काटकर महिला को बचाया. परिजनों के मुताबिक विवाहिता डिप्रेशन में थी. राजस्थान जयपुर उसका मायका है. विवाहिता की सालभर की बेटी भी है. यदि पुलिस को पलभर भी पहुंचने में देरी होती तो शायद विवाहिता के प्राण निकल गए होते. तत्काल मौके पर पहुंचकर जान बचाने के लिए परिजनों ने CG की 112 सेवा का आभार जताया.