छत्तीसगढ़ पुलिस की सजगता से बची महिला की जान, जाने पूरा मामला…

क्षेत्रीय

रायपुर : अज्ञात कारणों से भारत माता स्कूल के पीछे टाटीबंध निवासी एक विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और रोने की आवाज आ रही थी. सूचना मिलते ही टाइगर टू में तैनात आरक्षक भारतेंदु साहू व चालक मौके पर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने बिना देर किए धक्के मार-मारकर किसी तरह दरवाजा खोला तो वह यह देखकर हैरान रह गए महिला फंदे पर लटक रही थी.

पुलिस ने बिना समय गंवाए महिला के वृद्ध ससुर के सामने फंदा काटकर महिला को बचाया. परिजनों के मुताबिक विवाहिता डिप्रेशन में थी. राजस्थान जयपुर उसका मायका है. विवाहिता की सालभर की बेटी भी है. यदि पुलिस को पलभर भी पहुंचने में देरी होती तो शायद विवाहिता के प्राण निकल गए होते. तत्काल मौके पर पहुंचकर जान बचाने के लिए परिजनों ने CG की 112 सेवा का आभार जताया.