गाड़ी के सामने आया युवक तो उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कार सवार सैफ अब्बास की गुंडागर्दी का विडियो वायरल

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार सवार युवक की सरेराह गुंडागर्दी करने का VIDEO सामने आया है। VIDEO में कार सवार युवक लात-घूंसों और बेसबॉल स्टिक से दूसरे युवक को पीट रहा है। जबकि मार खाने वाले युवक की पत्नी हाथ जोड़कर उसे नहीं मारने का निवेदन कर रही है। इसके बावजूद कार सवार रईसजादा उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटता है। मार खाने वाला युवक अपनी पत्नी को लेकर राखी खरीदने गया था, तभी जाम होने व कार के सामने बाइक लाने के नाम पर कार में सवार युवक ने गुंडागर्दी दिखाई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदरबाजार की है।

दरअसल, रक्षाबंधन पर्व के एक पहले दिन बुधवार को बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ लगी थी। इसके चलते गोलबाजार, सदरबाजार सहित शहर के चौक-चौराहों में जाम की स्थिति बनी हुई थी। कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला का डंगनियापारा का रहने वाला रविदास भी अपनी पत्नी अनिता को लेकर राखी खरीदने सदरबाजार गया था।

रविदास BSNL दफ्तर में कार चालक है। बाजार से राखी लेकर लौटते समय सदरबाजार के पास मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार से गुजर रहा था। रविदास की बाइक उसके सामने आ गई। तब सड़क जाम करने के नाम पर उसने गाली देते हुए रविदास को थप्पड़ मार दिया। उसके मना करने पर वह कार से नीचे उतरा और फिर दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल स्टिक और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

युवक की सरेराह पिटाई करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शेख अब्बास के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तार करना तो दूर उसे पकड़कर पूछताछ तक नहीं की है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है।