चलती ट्रेन के आगे पत्नी को धक्का देने वाला युवक दरिंदा गिरफ्तार

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पत्नी को चलती ट्रेन के सामने धक्का देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला वसई रोड रेलवे स्टेशन का है. यहां सोमवार को शख्स ने चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर मार डाला था. घटना को अंजाम देकर आरोपी दोनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार करके थाने ले आई. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

रेलवे पुलिस के मुताबिक, हत्या की पूरी घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. अवध एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत की खबर जब पुलिस को मिली तो सीसीटीवी को चैक किया गया. इसमें आरोपी पत्नी को ट्रेन के सामने फेंकता दिखा. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद था. सोमवार की सुबह के करीब चार बजे यह घटना हुई. सीसीटीवी में युवक प्लेटफॉर्म पर चक्कर काटता नजर आ आया. वह प्लेटफॉर्म पर आ रही ट्रेन पर भी नजर रख रहा था.

ट्रेन को पास आता देख वह बच्चों संग सो रही अपनी पत्नी को युवक ने जगाया. जैसे ही ट्रेन और करीब आई तो युवक अपनी पत्नी को ट्रैक पर फेंक दिया. ट्रेन की नीचे आने के कारण महिला की मौत हो गई. फिर आरोपी युवक अपने दोनों बच्चों और सामान को लेकर प्लेटफॉर्म से भाग निकला.

मामले में वसई रेलवे पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. फिलहाल आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया.