नाना पाटेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हालांकि वजह नेगेटिव है। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हुई। इस वीडियो में नाना पाटेकर सेल्फी लेने आए एक लड़के को जोरदार चमाट मारते दिख रहे थे। घिरने के बाद नाना ने मामले पर माफी मांग ली थी। अब उस लड़के का बयान सामने आया है जिसके साथ यह घटना हुई थी। उसने बताया कि गंगाघाट पर उस दिन क्या हुआ और क्या वह नाना पर लीगल ऐक्शन लेने का प्लान कर रहा है।
नाना पाटेकर बीते दिनों वाराणसी में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां से एक क्लिप वायरल हुई जिसमें वह सेल्फी लेने आए एक लड़को के सिर में मारते दिखे। नाना सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने गलतफहमी में ऐसा किया। जिस्ट के मुताबिक, अब पिटने वाले लड़के राज सोनकर ने बताया, मैं स्नान करने गया था उस समय। देखा तो शूटिंग चल रही थी। कुछ देर वेट किया फिर वो आए। उस समय मैं एक फोटो मांगने गया तो फोटो नहीं दिए और मुझे मार के भगा दिया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद गदर 2 डायरेक्टर ने सफाई दी थी कि वह शूटिंग का पार्ट था। इस पर लड़के ने जवाब दिया कि वह शूटिंग का हिस्सा नहीं था। लीगल ऐक्शन लेने की खबरों पर जवाब दिया कि अब तक ऐसा नहीं किया है।
बता दें कि सेल्फी लेने आए लड़के को नाना ने मारा फिर उनके बाउंसर ने गर्दन पकड़कर भगा दिया था। वीडियो पर नाना की जमकर आलोचना हुई। शाम तक नाना एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें कहा था कि फिल्म में एक ऐसा ही सीन था। वह उस लड़के को फिल्म का एक्टर समझ बैठे। वह पीटना नहीं चाह रहे थे बस गलतफहमी थी। नाना पाटेकर ने माफी भी मांगी थी। नाना के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए थे कि वह झूठ बोल रहे हैं।