आधुनिक जीवन के बीच दौड़ती -भागती जिंदगी के बीच युवा पीढ़ी जहां अपने करियर के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं स्ट्रेसफुल लाइफ के बीच आज काफी युवा अध्यात्म और भक्ति की और भी झुक रहे हैं. ऐसा ही ये वीडियो (Hanuman Chalisa ka Video) गुरुग्राम (Gurugram) से सामने आया है. गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर कुछ युवक आधुनिक संगीत के इंस्ट्रूमेंट्स के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Haryana: Spiritual jamming by youths outside a cafe in Gurugram.
Youth outside this cafe chant Hanuman Chalisa every Tuesday. pic.twitter.com/EMDKppoqVu
— ANI (@ANI) March 22, 2023
मॉडर्न म्यूजिक के इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए देखकर पहले तो आपको अंदाजा ही नहीं होगा कि ये जवान युवा कोई भक्ति संगीत आदि गा-बजा रहे होंगे. आपको तो बस यही लगेगा कि ये कोई पॉप म्यूजिक मंडली है, लेकिन जैसे ही आप वीडियो का साउंड सुनते हैं तो आपका मन भी हनुमान चालीसा पढ़ने का करने लगेगा.
गुरुग्राम में इस कैफे के बाहर ये युवा हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ संगीत के साथ करते हैं. जॉब, करियर, सर्वाइवल, फॅमिली टाइम के बीच इन युवाओं का बेहेतरीन तरीके से हनुमान चालीसा के पाठ की यह प्रस्तुति आपका मन मोह लेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.