बाइक सवार पर युवक ने ताना कट्टा और दबा दिया ट्रिगर…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

बिहार के बेतिया से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक बाइक सवार पर कट्टा तान देता है और फायर करने के ट्रिगर दबाता है. मगर, कट्टे से फायर नहीं होता और बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए दौड़ जाता है. वहीं, कट्टा तानने वाला युवक बड़े आराम से बेखौफ होकर पैदल-पैदल आगे चल देता है. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, घटना 25 अप्रैल की शाम 5.51 मिनट की है. राहुल यादव नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार राहुल के पास एक और बाइक आकर रुकती है.

राहुल उससे कुछ बात करता है. इसके बाद बाइक सवार आगे निकल जाता है. तभी राहुल के पास एक युवक दौड़ता हुआ आता है और सिर पर कट्टा तान देता है. राहुल कुछ कर पाता इससे पहले ही युवक कट्टा का ट्रिगर दबा देता है.

https://twitter.com/Sudhir_mish/status/1651150300286431232

नहीं हुआ कट्टे से फायर

मगर, फायर नहीं होता. इतने में राहुल अपनी बाइक छोड़कर चिल्लाता हुआ दौड़ जाता है. वहीं, कट्टा तानने वाला युवक बेखौफ पैदल-पैदल आगे बढ़ जाता है. इसके बाद राहुल और अन्य लोग उस युवक के पीछे दौड़ लगाते हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके में यूं खुलेआम युवक पर जानलेवा हमला करके की कोशिश हो जाती है और आरोपी आराम से मौके से भाग निकलता है.

घटना को लेकर कालीबाग ओ पी प्रभारी दुष्यंत कुमार का कहना है कि युवक पर हमले ली जानकारी आई थी. जिस पर हमला हुआ वह निजी कूरियर कंपनी में काम करता है. हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. फिलहाल जिस युवक पर हमला हुआ है उसने केस दर्ज नहीं कराया है. यदि ऐसा होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.