शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस व हावड़ा- मुंबई मेल के एसी कोच में चोरों ने तीन यात्रियों को निशाना बनाया। गहने व नकद मिलाकर 11 लाख 40 हजार रुपये की चोरी हुई है। यात्रियों ने इस घटना की रिपोर्ट रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाने में दर्ज कराई। घटना रायगढ़ से बिलासपुर के बीच की है। इसलिए रायपुर जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी बिलासपुर जीआरपी थाने को भेजी। असल अपराध कायम कर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। जीआरपी के अनुसार निकेट लेख एवेन्यु काके रोड रांची झारखंड निवासी मधुसुदन अग्रवाल 18050 शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस के ए- 1 कोच की बर्थ नंबर 39, 31, 1, 3, 4, 12, व 06 परिवार के साथ राऊरकेला से रायपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। रायपुर में उनकी बेटी रहती है। यहां कुछ नेंगचार का कार्यक्रम था। बिलासपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद सुबह 07:10 सुबह देखा तो सीट नंबर 31 के नीचे रखा काले रंग का सूटकेश नहीं था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।सूटकेश के अंदर कपडे के अलावा सोने की दो चूड़ी, एक हीरे का नेकलेश, हीरे की कान की बालियां व अंगूठी, सोने की एक चेन, कान की बाली, अंगुठी समेत छह लाख 10 हजार रुपये के गहने रखे थे। इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल टीटीई को दी। इसके अलावा 139 हेल्प लाइन पर पर शिकायत दर्ज।
