मस्क के नाम पर मजाक पड़ा भारी! भोजपुरी गाने ट्वीट करने वाले ‘नकली मस्क’ का अकाउंट सस्पेंड

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Elon Musk के नाम से हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड का अकाउंट सस्पेंड हो गया है. दरअसल, इयान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलॉन मस्क कर दिया था और प्रोफाइल व कलर फोटो भी मस्क वाली यूज की थी. चूंकि उनका अकाउंट वेरिफाई था, तो बहुत से लोगों को लग रहा था कि एलॉन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है.

इयान वुलफोर्ड लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है. वुलफोर्ड हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषा में कई ट्वीट मस्क के नाम पर किए थे. मस्क और ट्विटर कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. पहले ट्विटर डील को लेकर और फिर ट्विटर से लोगों की छंटनी को लेकर.

शनिवार की सुबह चर्चा की वजह बनी थी ‘एलॉन मस्क’ के ट्वीट की भाषा. इसके बाद बहुत से लोगों को लग रहा था कि मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं था. ट्विटर यूजर iawoolford ने अपने अकाउंट का नाम बलदकर एलॉन मस्क कर दिया है.

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी DP और कवर फोटो तक वहीं लगाई थी, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है. इस वजह से ही बहुत से लोगों को लग रहा था एलॉन मस्क भोजपुरी गाने ट्वीट कर रहे हैं.

ध्यान रहें कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elon Musk है. उन्होंने ट्विटर जून 2009 में जॉइन किया था. वहीं इयान वुलफोर्ड की बात करें तो उन्होंने जनवरी 2011 में ट्विटर जॉइन किया था. हालांकि, अब उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.