रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में देर रात बवाल हो गया । दरअसल यहां के ब्वॉयज हॉस्टल में एक लड़की घुस आई। लड़की के घुसने पर हल्ला हो गया कि लड़की किसी लड़के या किसी टीचर के साथ पकड़ में आई है। पूरे यूनिवर्सिटी में खबर फैल गई। हालांकि हंगामे के बाद मामला क्लीयर हुआ और कुछ देर बाद लड़की अपने घर लौट गई।
यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर और छात्र ब्वॉयज हॉस्टल के पास पहुंचे तो लड़की मेस में मिली। पूछे जाने पर लड़की ने बताया कि वह यहां कुछ स्टूडेंट और टीचर से मिलने आई हुई थी रात हो जाने की वजह से खाना खाने मेस में पहुंच गई इसी वजह से विवाद हो गया।
यूनिवर्सिटी के छात्र नेता हनी सिंह ने बताया कि लड़की यूनिवर्सिटी की ही छात्रा है। कुछ लोगों ने जानबूझकर इस मामले को विवादित बनाने की कोशिश करते हुए अफवाह फैलाई। लड़की हॉस्टल में नहीं रहती है, देर हो जाने की वजह से वह खाना खाने मेस में चली गई। जबकि यूनिवर्सिटी में नियम है कि लड़कियों का खाना उनके हॉस्टल में पहुंचा दिया जाता है। छात्रा को इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए वह मेस में लड़कों के बीच चली गई और इसी बात को गलत तरह से पेश किया जाने लगा।