मंत्रालय में मचा हड़कंप, बाथरूम में कुंडली मारकर बैठा था छह फीट का सांप…देंखे विडियो

क्षेत्रीय

रायपुर : नया रायपुर के इंद्रावती भवन मंत्रालय में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब साहब के बाथरूम में सांप निकल आया। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी इसलिए भी सोच में पड़ गए क्योंकि यह सांप मंत्रालय भवन के दूसरी मंजिल में मिला। कार्यालयीन काम के बीच जैसे ही अधिकारी बाथरूम में घुंसे।

देखा कि छह फीट का सांप लटक रहा है। यह देख अधिकारी के पसीने छूट गए। दरवाजा खोलकर निकलने के दौरान सांप छटपटाता हुआ उनकी तरफ बढ़ा। लेकिन जैसे-तैसे अधिकारी ने खुद को बचा लिया। जोर-जोर से आवाज के बीच वहां कुछ लोग जमा हो गए। लेकिन किसी ने पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई।
जब तकनीकी शिक्षा विभाग के उप संचालक डाक्टर जगपाल सिंह बाल को इसकी जानकारी मिली तो वे वहां आए। और सांप को मशक्कत के साथ पकड़ लिया। और कपड़े के थैले में भरकर उसे सुरक्षित छोड़ दिया। तब जाकर वहां कर्मियों ने राहत की सांस ली।