खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दर्जनभर लोग घायल

राष्ट्रीय

राजस्थान के अलवर जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना रामगढ़ के बालोतनगर गांव की बताई जा रही है.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित रियाज ने बताया गांव में उनकी जमीन है. कब्जे की मंशा से गांव के ही रहने वाले सुमरा अशरफ हारून और पटवारी के परिवार के लोग कब्जा करने की नीयत से जमीन को जोतने लग गए थे.

जब इसकी सूचना उन्हें लगी, तो सुमरा महमूद, इरफान इंसाफ, युसूफ शरीफ, असलम जमशेद, हारून और पटवारी सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हम पर जानलेवा हमला कर दिया.

इसमें रियाज, शहबाज हाकम, वारिस, मुबीना, रहीमन, रबाज तालीम घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

पीड़ित पक्ष द्वारा रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मगर, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना की सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों पक्षों के घायल लोगों को रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने कुछ लोगों को गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में भी दोनों पक्ष के लोग झगड़ने लगे थे. पुलिस ने दो युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.

मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

एक पक्ष के इंसाफ खान ने रिपोर्ट में लिखा है कि वह अपनी पत्नी हकीमन के साथ खेत जोतने गया था. इन खेतों का 40 से 50 साल पहले परिवारिक बंटवारा हो चुका है. बावजूद इसके हमारे खेतों पर कब्जा जमाने के लिए 8 से 10 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए और हम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया, तो उसके साथ अभद्रता की गई.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

वहीं, दूसरे पक्ष से सुभान खान ने भी रिपोर्ट लिखवाई है कि हमारे सामलाती खातेदारी खेत को इंसाफ और उनके परिवार के लोग जुतवा रहे थे. इस पर मेरे परिवार के लोगों ने विरोध किया, तो उन्होंने एक राय होकर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इसमें हाकम, शहबाज,अबाज ,आसिर, रियाज के गंभीर चोट लगी है. हाकम और रियाज को गंभीर हालत को देखते हुए अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.