जुलाई में 7 फीसदी… अगस्त में 6.83 फीसदी, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) लगातार केंद्रीय बैंक (RBI) के दायरे से बाहर बनी हुई है. हालांकि, इस आरबीआई ने महंगाई बढ़ने के बावजूर पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. अब आज सितंबर महीने में CPI के आंकड़े जारी होने वाले हैं और लोगों को इस बार महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. एस्कपर्ट्स इसके 6 फीसदी के नीचे रहने का अनुमान जाहिर कर रहे हैं, जो फेस्टिव सीजन में आम जनता के लिए बड़ी राहत होगी.
RBI के दायरे में फिर आएगी महंगाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तय दायरे से ऊपर पहुंची महंगाई दर से आम जनता को राहत मिल सकती है. आरबीआई ने Retail Inflation Rate को 2-6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य तय किया है. लेकिन जुलाई 2023 में महंगाई दर में एक बार फिर उछाल आया था और ये 7 फीसदी के पार निकल गई थी, वहीं अगस्त 2023 में भी ये दायरे के ऊपर ही रही और 6.83 फीसदी रिकॉर्ड की गई. लेकिन अब इकोनॉमिस्ट इसके 5.3-5.6 फीसदी पर आने का अनुमान जता रहे हैं.
बीते दो महीने में Inflation बढ़ाने में टमाटर, प्याज समेत अन्य चीजों के दाम में तेजी का प्रभाव देखने को मिला था, लेकिन अब इनकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है और सरकार ने LPG Cylinder की कीमतों पर भी लोगों को राहत दी है, तो इसका असर खुदरा महंगाई पर पड़ेगा.
फूड-फ्यूल की कीमतों में कमी का दिखेगा असर
बिजनेस टुडे के मुताबिक, बार्कलेज (Barclays) के एमडी और ईएम एशिया (EX-China) इकोनॉमिक्स के प्रमुख राहुल बाजोरिया का कहना है कि CPI अगस्त में 6.83 फीसदी से घटकर सितंबर में 5.30 फीसदी पर आने का अनुमान है. खाद्य और ईंधन पर महंगाई में कमी से हेडलाइन मुद्रास्फीति में नरमी आ सकती है. उन्होंने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि सितंबर में महीने दर महीने खुदरा महंगाई -0.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है, जबकि अगस्त में -0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
टमाटर के दाम घटने से सस्ती हुई खाने की थाली
इसके अलावा क्रिसिल के भोजन की थाली की लागत के मासिक संकेतक से यह कहा जा सकता है कि टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में गिरावट से सितंबर में शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत में महीने दर महीने क्रमश: 17 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं ईंधन की लागत, जो शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कुल लागत का क्रमशः 14 प्रतिशत और 8 प्रतिशत है, सितंबर में लगभग 18 प्रतिशत कम हो गई क्योंकि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम हुई है.
LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,103 रुपये से घटकर 903 रुपये का हो गया है. जेएम फाइनेंशियल ने अपने एक ताजा नोट में कहा कि सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर औसतन 5.5-5.6 प्रतिशत रहने की संभावना है.
जुलाई में 15 महीने के उच्च स्तर पर थी महंगाई
गौरतलब है कि जुलाई में Retail Inflation 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, उस समय देश में सब्जियों, खासकर टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थीं. इसके बाद कुछ राहत मिली और अगस्त में यह मामूली गिरावट के साथ 6.83 प्रतिशत पर आ गई, लेकिन महंगाई दर अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि ये लगातार आरबीआई के तय दायरे से ऊपर है. हालांकि, RBI ने बढ़ती महंगाई के बावजूर भी रेपो रेट (Repo Rat) को स्थिर रखा हुआ है.