नवरात्रि को एक बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो सालभर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि का काफी ज्यादा महत्व होता है. इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 24 अक्टूबर 2023 को होगा. मार्केट में भी हर तरफ नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. मार्केट में नवरात्रि से जुड़े सामना बिकने शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि की शॉपिंग करना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सामना सस्ते में खरीद सकते हैं.
सदर बाजार- कम बजट में शॉपिंग करने के लिए दिल्ली स्थित सदर बाजार काफी फेमस जगह है. यहां आपको माता के श्रृंगार के सामान से लेकर कन्या पूजन तक का सामना काफी सस्ते में मिल जाएगा. इसके साथ ही यहां से आप घर की सजावट का सामान भी खरीद सकते हैं.
करोल बाग- दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए करोल बाग मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर आपको रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं. नवरात्रि से जुड़ा हर सामान भी आपको यहां आसानी से सस्ते दामों में मिल जाएगा. साथ ही, करोल बाग में टिप टॉप नाम की एक हिडन मार्केट भी है. यहां से आप क्रॉकरी, होम डेकोर आदि सामान खरीद सकते हैं.
पहाड़गंज- भारी भरकम भीड़ से भरी दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट शॉपिंग करने वालों के लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको नवरात्रि में माता का सभी सामान आसानी से तो मिल ही जाएगा साथ ही कन्या पूजन के सामान के अलावा होम डेकोर, टेक्सटाइल, कपड़े, बैग, जूते आदि भी आसानी से मिल जाते हैं.
लाजपत नगर- यहां कपड़े और तरह-तरह के फुटवियर के साथ ही आपको नवरात्रि के कपड़े, माता के पूजन का सामान और कन्या पूजन के लिए गिफ्ट्स आदि भी मिल जाएंगे. इसके साथ ही यहां खाने के ऑप्शन भी काफी ज्यादा हैं. तो अगर आप शॉपिंग करते हुए थक जाएं तो यहां कुछ खा भी सकते हैं.
सरोजनी नगर- सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली वालों की जान है. नवरात्रि की शॉपिंग के लिए यह मार्केट बिल्कुल परफेक्ट है. पूजा के सामान से लेकर, नारियल प्लेट, चुनरी, छोटे-छोटे गिफ्ट्स जैसे लंचबॉक्स और प्लेट्स यहां आपको आसानी से सस्ते दामों में मिल जाएंगी. इसके अलावा भी इस मार्केट से आप और भी कई तरह की चीजें खरीद सकते हैं.