छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपए के चोरी के जेवरात जब्त किए हैं। आरोपी इतना शातिर है कि जब उसे पता चला कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है, तो वो मोबाइल टावर में चढ़ गया था। बाद में SDRF की टीम बुलाकर गया. पुलिस को शक था कि युवक चोरी की वारदातों में शामिल रहा है. टावर पर चढ़े चोर के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर राहुल बंसोड़ को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. पुलिस के मुताबिक पुलिस की पूछताछ और उससे बचने के लिए आरोपी मोबाइल टावर पर जा चढ़ा. लोगों ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन वो नीचे नहीं उतरा. पुलिस के मुताबिक राहुल बंसोड़ नाम के युवक ने नाबालिक के साथ मिलकर स्मृति नगर चौकी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नकदी और जेवरात सहित पीड़ित का मोबाइल भी चोरी कर लिया. सुपेला थाने में इस बात की शिकायत पीड़ित ने दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी खंगाली. पता चला कि दो लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी में नजर आए दोनों लोगों की पहचान कर पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरु कर दी.
इसी बीच पुलिस को सुराग लगा कि एक नाबालिक जेवरात बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने तुरंत आरोपी नाबालिक को धरदबोचा. पकड़े गए चोर के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ. पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि उसने चोरी एक और शख्स की मदद से मिलकर की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचने की तैयारी की. पुलिस से बचने के लिए ही राहुल बंसोड़ ने टावर पर चढ़कर ये सारा ड्रामा किया.