लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक आरोपी को पैर में गोली मार गिरफ्तार किया। उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है। दूसरी कार में सवार 4 बदमाश फरार हो गए लाकर में अधिकतर लोग ज्वेलरी रखते हैं। बैंक प्रबंधन चोरी गए सामान की सूची तैयार कर लाकर बुक कराने वाले बैंक उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहा है। बैंक मैनेजर तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी के साथ पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। सीसी कैमरे की फुटेज में चार बदमाश दिखे हैं। श्वान दस्ता भी कुछ दूर जाकर भटक गया। खाली प्लॉट से दाखिल हुए थे चोररविवार दोपहर डेढ़ बजे बैंक के बगल की दुकान के मालिक जफर ने दीवार को कटा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बदमाश बैंक के पीछे खाली प्लाट से दाखिल हुए थे, जिसकी दीवार टूटी थी। बैंक के पीछे की दीवार को करीब दो फीट गोलाई में काटकर चार बदमाश अंदर दाखिल हुए। अलार्म सिस्टम के तार को काटा। इसके बाद लाकर रूम की दीवार को कटर से काटा और अंदर पहुंच गए।
लखनऊ में दीवार खोदकर बैंक में दाखिल हुए चोर, लॉकर काटकर उड़ाया करोड़ों का माल@Uppolice #bankrobbery pic.twitter.com/DqYbDhB2tw
— Anand kashyap (@anandrajkshyap) December 23, 2024
अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन से चार बदमाश बाहर से भी नजर रखे थे। घटनास्थल पहुंचे दल के श्वान बैंक से बाहर बाएं तरफ गए। करीब 200 मीटर तक चलने के बाद श्वान इधर-उधर भटकते रहे। फिर किसी दिशा में नहीं जा सके। चोरी के बाद पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले तो परिसर के बाहर सिर्फ एक कैमरा लगा मिला। ऐसे में उसमें कुछ खास कैद नहीं हो सका। बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया है। पता चला कि बैंक में 90 लाकर हैं, सभी बुक हैं। इस घटना में इंडियन ओवरसीज बैंक का पक्ष जानने के लिए चीफ रीजनल मैनेजर (सीआरएम) को कई बार फोन और मैसेज किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।