कटनी से पकड़ाए 10 चोर…पन्ना सहित 8 जिलों में चुराते थे बकरियां, 2 कार और पिकअप बरामद

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : पन्ना जिले की पवई थाना पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 2 अलग-अलग गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर बकरी पालकों को बंधक बनाकर उनकी बकरी ले जाते थे। विरोध करने पर करने वाले बकरी पालकों के साथ मारपीट करते थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 25 नग बकरियां बरामद की गई है साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बकरियों को बेंचकर खरीदी गई एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 02 कार एवं 01 पिकप वाहन को जप्त किया गया है। आऱोपियों से पूँछताछ पर पन्ना जिले के अलावा अन्य जिलो की वारदातो का खुलासा भी हुआ है।