मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है. मादा चीता धीरा ने दम तोड़ दिया. हालांकि उसकी मौत का कारण बीमारी नहीं बल्कि एक अन्य चीते से लड़ाई है.
दक्षिण अफ्रीका से आए चीता धीरा का कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक अन्य चीता से लड़ाई हो गई थी जिसमें उसकी जान चली गई. दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए ये तीसरे चीते की मौत है.