भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के लिए मंगलवार अमंगल साबित हुआ। लगातार तीसरा हादसा हो गया है। सुबह रेल मिल, दोपहर में एसपी-2 और शाम होते-होते यूनिवर्सल रेल मिल में हादसा हो गया है। यूआरएम में रेल पटरी की ढलाई के दौरान बीडी-2 रोलिंग टेबल से 130 मीटर लंबी रेल पटरी छटक गई। दहकती हुई रेल पटरी जलेबी तरह टेबल से बाहर निकल गई। आसपास ग्रीस और आयल होने की वजह से आग लगी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग को काबू किया। गनिमत रही कि कोई कर्मचारी इसकी चपेट में नहीं आया, वरना अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।